ब्रेकिंग न्यूज़

अंगूठो के बल पर एक मिनट में 80 पुशअप करने वाले हरप्रीत सिंह बनेंगे कोच ...

- इंटरनेशनल कोच और एग्जामिनर कंजू गुरप्रीत रोजी सेठी की देखरेख में चल रही ट्रेनिंग  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

दोनों हाथों के अंगूठो के बल पर 1 मिनट में 80 पुशअप करने वाले प्रख्यात कराटे खिलाड़ी हरप्रीत सिंह को खेल जगत में कोच बनने का मिला है। बताया जा रहा है कि ओकिनावा गुजारियों कराटे डू संचिन इंटरनेशनल संस्था द्वारा  इंटरनेशनल कोच और एग्जामिनर कंजू गुरप्रीत रोजी सेठी की देखरेख में ट्रेनिंग चल रही है।  

कपूरथला के सुलतानपुर लोधी वासी हरप्रीत सिंह कुछ दिन में अपनी ट्रेनिंग पूरी करके गुजरिया कराटे थर्ड डेन ब्लैक बेल्ट बन जाएंगे। 

बता दे कि हरप्रीत सिंह पहले ही गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा कर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं। इन्हीं के साथ फर्स्ट डेन ब्लैक बेल्ट संसई नैना सेकंड डेन ब्लैक बेल्ट के लिए ट्रेनिंग ले रही है। और वहीँ हरसिमरन कौर थिंद फर्स्ट डेन ब्लैक बेल्ट के लिए ट्रेनिंग कर रही है। 

No comments