कपूरथला में एक व्यक्ति को पुर्तगाल भेजने के नाम पर 15 लाख की ठगी, भाई-बहन पर FIR दर्ज ....
- जमीन बेच कर 10 लाख रुपए दिए एजेंट को
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक व्यक्ति को पुर्तगाल भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमे थाना बेगोवाल पुलिस ने ठगी के आरोप में भाई-बहन के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार पीड़ित हरबंस सिंह वासी गांव दौलतपुर बेगोवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई निशान सिंह की पत्नी चरणजीत कौर व जसविंदर कौर निवासी रायपुर अराइयां की आपस में अच्छी तरह से जान पहचान है। जसविंदर कौर सितंबर 2021 में चरणजीत कौर के घर आई हुई थी। जहां उसने मुझे बताया कि उसका भाई सुखजिंदर सिंह विदेश पुर्तगाल से कागज भरवा कर विदेश भेजने का काम करता है।
वह उसकी बातों में आ गया और पुर्तगाल जाने का मन बना लिया। पुर्तगाल भेजने के लिए बातचीत 15 लाख रुपए में तय हो गई। उसने अपनी जमीन बेच कर 10 लाख रुपए सुखजिंदर सिंह को दे दिए। जबकि बाकी रुपए मैने उधार लेकर उसे दिए। काफी समय बीत जाने पर भी सुखजिंदर सिंह ने उसे विदेश नहीं भेजा और न ही रुपए वापिस किए। हर बार वह टाल मटोल करता रहा। तंग आकर उसने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुखजिंदर सिंह व उसकी बहन जसविंदर कौर के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
No comments