कपूरथला पुलिस ने दो गाँवो में हुई चोरी के मामले में 2 चोर किये काबू, चोरी का सामान भी बरामद ....
- दोनों आरोपिओ पर दो अलग अलग FIR दर्ज, एक फरार हुए आरोपी की तलाश जारी
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना फत्तूढींगा पुलिस ने गांव देसल के एक घर से एलईडी व अन्य सामान चुराने तथा गांव बूह में एक किसान की हवेली से गेहूं व बासमत्ती चोरी करने के मामले में दो चोरों को काबू किया है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग दो FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO सोनमदीप कौर ने करते हुए बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की LED टीवी भी बरामद कर ली है। वहीं फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
पीड़ित रीना पत्नी सतनाम सिंह वासी गांव देसल ने थाना फत्तूढींगा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पति की मौत के बाद अपने घर का ताला लगाकर मायके चली गई। जब वह अपने घर वापिस आई और ताला खोल कर अंदर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब कमरे में पड़ी लोहे की पेटी चेक की तो एक एलईडी, कुछ नए सूट व ग्राइंडर नहीं था। उसने अपने तौर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। मगर कोई सुराग नहीं मिला।
अब उसे पता चला है कि उसके घर से पलविंदर सिंह उर्फ अजय वासी गांव देसल ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उसने तुरंत इसकी शिकायत थाना फत्तूढींगा पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की हुई एलईडी बरामद की है। आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।
दूसरे मामले में पीड़ित संतोख सिंह वासी गांव बूह ने थाना फत्तूढींगा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। वह तीन भाई-बहन है। तीनों विवाहित है। मेरे दो बेटे व एक बेटी है जोकि पढ़ते है। घर के सामने मेरी पशुओं की हवेली है। जहां पर मैने अपने प्रयोग के लिए ड्रमों में गेहूं व बासमत्ती आदि स्टोर करके रखी हुई है।
29 नवंबर की रात करीब 1 बजे जब वह उठा और हवेली में चक्कर लगाने गया तो देखा कि गांव का जोबनप्रीत सिंह ड्रम से गेहूं चोरी कर रहा था और उसका भाई पलविंदर सिंह बासमत्ती के ड्रम से बासमत्ती चोरी कर रहा था। जब मैने शोर मचाया तो दोनों भाई अपने-अपने बोरे छोड़ कर दीवार फांद कर भाग निकले। शोर सुनकर भाई सुखदेव सिंह भी मौके पर आ गया। तभी उन्होंने देखा कि फरार दोनों भाइयों ने उनकी हवेली से 2 बोरे गेहूं व एक बोरा बासमत्ती चोरी कर लिया है। अब तक उक्त दोनों भाइयों से गांव में ही पंचायती तौर पर फैंसले की बात चलती रही। मगर फैंसला नहीं हुआ।
जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना फत्तूढींगा पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सगे भाइयों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी जोबनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भाई पलविंदर सिंह अभी फरार है। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

















No comments