कपूरथला पुलिस ने 2 नशा तस्कर किये काबू, 500 ग्राम हेरोइन और पिस्तौल बरामद ....
- बीए का छात्र साथी सहित फ़िरोज़पुर से कपूरथला हेरोइन की खेप लेकर आया था, पुलिस ने गांव भौर में दबोचा
- थाना सुल्तानपुर लोधी में FIR दर्ज, दो दिन का पुलिस रिमांड
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने एक बीए-प्रथम वर्ष के छात्र को उसके साथी सहित काबू कर आधा किलो हेरोइन और एक देसी पिस्तौल बरामद करने का दावा किया है। इन नशा तस्करो को CIA टीम और सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने गश्त के दौरान काबू किया है। इसके अलावा पांच कारतूस और आरोपियों का बाइक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए SP D सरबजीत राय ने करते हुए बताया कि आरोपिओ के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। वहीँ पुलिस ने आरोपिओ को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि CIA टीम, डीएसपी-सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह और टेक्निकल सेल इंचार्ज एएसआई चरणजीत सिंह के नेतृत्व में ASI केवल सिंह पुलिस टीम सहित लिंक रोड गांव भौर के समीप गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आते दिखाई दिए, जोकि पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने लगे तो पुलिस टीम ने पीछा करके उन्हें दबोच लिया।
दोनों ने पूछताछ में अपना नाम नवदीप सिंह उर्फ जोबन और जसकरण सिंह उर्फ करण निवासी गांव फरीदेवाल थान मक्खू जिला फिरोजपुर बताया। तलाशी दौरान दोनों से 250-250 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल 7.65 एमएम, पांच कारतूस और बाइक बरामद हुआ।
एसपी सरबजीत राय ने यहाँ भी बताया कि जोबन गुरु नानक कालेज फिरोजपुर में बीए-प्रथम साल का छात्र है और हाईफाई लाइफ स्टाइल के लिए नशे के धंधे में उतर आया। जबकि करण बारहवीं पास है और खेती करता है। इनकी बैकराउंड की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी दोनों तस्करों ने नशे की एक खेप सप्लाई की थी। जिसमें कमाए गई ड्रगमनी से 60 हज़ार का देसी पिस्तौल खरीदा था।
वहीँ दोनों आरोपिओ को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की प्रबल संभावना है।

















No comments