ब्रेकिंग न्यूज़

यूनियन मान्यता चुनाव -- RCFEU की ऐतिहासिक जीत, विपक्षिओ का हुआ सफाया ...

- सरपरस्त खालसा बोले --- RCF कर्मियों ने ईमानदारी और संघर्ष का रास्ता चुना  

- RCFEU को 2201, RCF मजदूर यूनियन को 1598, RCF मेंस यूनियन को 1157 व भारतीय कर्मचारी संघ को 68 वोट मिले 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

रेलवे में यूनियन मान्यता चुनाव में 4 दिसंबर को रेल कर्मचारियों दवारा किये मतदान करे बाद आज परिणाम घोषित हुआ है। जिसमे रेल कोच फैक्ट्री में RCFEU ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 2201 वोट प्राप्त किए। RCFEU द्वारा कर्मचारी हितों के लिए किए गए संघर्ष की बदौलत RCF के कर्मचारियों ने रेलवे की दोनों बड़ी फेडरेशनो का सुफड़ा साफ करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।  

वहीँ RCFEU के सरपरस्त परमजीत सिंह खालसा ने कहा कि संगठन ने कर्मचारियों के हक़-अधिकारों के लिए आगे बढ़कर हमेशा संघर्ष किए हैं। जिसकी बदौलत आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन को कर्मचारियों ने भारी मतों से विजयी बनाया है। कर्मचारियों की समय पर प्रमोशन, इंसेंटिव, सेफ्टी आइटम, मटीरियल, हॉस्पिटल, क्वार्टर की मेंटेनेंस, नई भर्ती, एनपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करवाने इत्यादि के लिए RCFEU ने हमेशा कर्मचारियों को साथ लेकर ईमानदारी के साथ बड़े संघर्ष किए हैं। 

लेकिन दूसरी तरफ RCF में रेलवे की दोनों दलाल संगठनों का कर्मचारियों ने सूपड़ा साफ कर दिया क्योंकि दूसरी यूनियनो द्वारा पूरी रेलवे में निजीकरण पॉलिसी को लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करवाने की जगह कर्मचारियों पर जबरदस्ती UPS थोपने, रेलवे कायाकल्प कमेटी, रेलवे रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी इत्यादि कमेटियाँ जिन्होंने रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा रेलवे कर्मचारियों का बहुत बड़ा नुकसान किया है, का समर्थन करने वाले दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों का सभी कर्मचारी खुलकर विरोध कर रहे हैं, आरसीएफ में दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन का कर्मचारियों द्वारा बहिष्कार किया करके "एक अदारा-एक यूनियन" का लक्ष्य पूरा किया गया है।  

उन्होंने बताया कि चुनावो में RCFEU को 2201 वोट, RCF मजदूर यूनियन को 1598, RCF मेंस यूनियन को 1157 व भारतीय कर्मचारी संघ को 68 वोट मिले है। जबकि 31 वोट रद्द हुए है। 

वहीँ RCFEU के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि हम कर्मचारियों के हक अधिकारों के लिए संघर्ष को आगे बढते रहेंगे, हम निजीकरण ठेकेदारी आउटसोर्सिंग के खिलाफ पूरे देश में बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तरफ बढ़ेंगे, एडमिन ब्लॉक में 5 दिन का कार्य सप्ताह लागू करवाने का संघर्ष किया जाएगा। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का काम करेंगे। सिविल विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को इंसेंटिव एरिया में भेजने का कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष को देश के जन-जन तक पहुंचाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करवा कर ही दम लेंगे।  

No comments