ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में नाबालिक छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले गया युवक, FIR दर्ज .....

- सहेली के जन्मदिन पर शाम को उसके घर गई थी, वापिस नहीं लौटी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा के गांव पंडोरी वासी एक 16 वर्षीय छात्रा को शादी का झांसा देकर एक युवक दवारा भगा ले जाने की खबर है। छात्रा की मां के बयान पर थाना सदर फगवाड़ा में आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 137, 96 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जिसकी पुष्टि SHO बलविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि नाबालिक लड़की और आरोपी युवक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फगवाड़ा के गांव पंडोरी वासी एक महिला ने दी गई शिकायत में बताया कि उसकी लड़की सुमन (काल्पनिक नाम) 16 वर्ष की है। 2 दिसंबर की शाम वह अपनी सहेली के जन्मदिन पर जाने का कहकर गई थी। उसी दिन शाम लगभग 6:30 बजे सुमन का फोन आया कि वह आज रात घर नहीं आएगी कल सुबह आ जायगी। उसके बाद सुमन का फोन स्विच ऑफ हो गया। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसे शक है कि उसकी लड़की को बाबू वासी कोटरानी फगवाड़ा शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है। 

फगवाड़ा थाना सदर एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज का मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीँ नाबालिक छात्रा तथा आरोपी युवक को की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। 

No comments