नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी --- फगवाड़ा में 219 नामांकन हुए दाखिल ...
- बेगोवाल के 13 वार्डों के लिए 39, भुलत्थ के 13 वार्डों के लिए 44, ढिलवां के 11 वार्डों के लिए 33, नडाला के 11 वार्डों के लिए 41 नामांकन पत्र हुए दाखिल
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में नगर निगम और नगर पंचायत भुलत्थ, नडाला, बेगोवाल और ढिलवां के लिए नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी कम DC अमित कुमार पांचाल ने बताया कि फगवाड़ा नगर निगम के 50 वार्डों के लिए 219 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
जबकि बेगोवाल नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिए 39 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। और भुलत्थ नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिए 44 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। इसी प्रकार नगर पंचायत ढिलवां के 11 वार्डों के लिए 33 नामांकन पत्र और नगर पंचायत नडाला के 11 वार्डों के लिए 41 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 14 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगा और उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।पूरी चुनाव प्रक्रिया 24 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
No comments