कपूरथला में RCF के नजदीक एक व्यक्ति की हत्या मामले में बड़ा खुलासा --- बेटे ने ही पिता की हत्या की रची साजिश ....
- बेटे ने अपने दोस्तों को 4 लाख रुपए की सुपारी देने का किया था वादा, बेटे सहित 4 आरोपी काबू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में 1 दिसंबर की रात RCF के नजदीक अमरीक नगर गांव सैदो भुलाना में एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हमला कर की गई हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या की साजिश मृतक के बेटे ने ही रची थी और अपने 3 दोस्तों को 4 लाख रूपये देने का वादा कर हमला करवाया था। इसकी जानकारी SSP कपूरथला गौरव तूरा ने देते हुए बताया कि मृतक के बेटे को शक था कि उसके पिता अपनी प्रॉपर्टी से उसे बेदखल कर देंगे। इसी लिए उसने अपने दोस्तों से हत्या करवाई थी। वहीँ पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटे ने बयान देकर अज्ञात हमलावरो पर FIR दर्ज करवाई थी।
एसएसपी गौरव तूरा ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि 1 दिसंबर की रात लगभग साढ़े 9 बजे उनको सूचना मिली थी की RCF के नजदीक अमरीक नगर में एक व्यक्ति का पर कातिलाना हमला किया गया था। जिसको गंभीर घायल अवस्था में सिविल अस्पताल कपूरथला में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया था। इस घटना में प्राथमिक जाँच शुरू करते हुए मृतक 45 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र देवी चंद वासी अमरीक नगर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा दिया था। वहीँ मृतक सूरज कुमार के बेटे करण कुमार के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी। करण ने अपने बयान से पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
SSP ने यह भी बताया कि आरोपी करण कुमार अपने पिता की जायदाद को बेचकर विदेश जाना चाहता था आरोपी करण कुमार नशे का भी आदि था।
SSP गौरव ने यह भी बताया कि FIR दर्ज करने के उपरांत मामले की गंभीरता से जांच करते हुए सामने आया कि मृतक के बेटे करण कुमार ने ही अपने 3 दोस्तों तरसेम लाल उर्फ बिल्ला वासी गांव सरदुल्ला पुर, हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर पुत्र मुल्क राज वासी गांव बूसेवाल तथा मंगतराम उर्फ़ गोली पुत्र सुखदेव सिंह वासी मोहल्ला ऊंचाधोड़ा को 4 लाख देने का वादा कर अपने पिता सूरज कुमार पर हमला करवाया था।
DSP सबडिवीजन दीपकरण, सदर थाना पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल टीम तथा CIA टीम ने मामले की जांच करते हुए चारों आरोपियों को पहचान कर काबू किया है। आरोपिओ से पूछताछ में करण तथा उसके दोस्तों ने माना है कि करण ने उन्हें 4 लाख देने का वादा कर हमला करवाया था। SSP ने यह भी बताया कि मुख्य साजिश कर्ता मृतक का बेटा करण कुमार को डर था कि उसके पिता उसको अपनी जायदात से बेदखल ना कर दें।
SSP गौरव तूरा ने यह भी बताया कि इस हत्या मामले में आरोपियों से पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए दो दातर तथा वारदात के दौरान उपयोग किया गया स्प्लेंडर बाइक PB-09-AM-6813 भी बरामद कर लिया है। वहीँ आरोपी हरजिंदर सिंह पर 16 अक्टूबर 2024 को भी कबीरपुर थाना में एक मामला दर्ज हुआ था।
No comments