ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का मिला शव ....

- मजदूरी करने घर से गए, शाम को घर नहीं लौटे, आँख पर चोट का निशान, पुलिस कर रही जाँच   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के कस्बा नडाला में बेगोवाल रोड पर गांव बिलपुर रोड पर एक खाली प्लॉट से आज एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक बुजुर्ग की पहचान दमुलियां गांव वासी अमरनाथ के बेटे तरसेम लाल (70) के रूप में हुई है।  

इस दौरान उक्त घटना स्थल पर पहुंचे मृतक बुजुर्ग के बेटे सुखविंदर सिंह ने केएनआई को बताया कि उसके पिता यहां के नजदीक नडाला में मजदूरी करते थे। और कल भी मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह शाम को घर नहीं लौटे और उसका कोई पता नहीं चला।  

इस दौरान जब सुबह हुई तो हमने बुजुर्ग की तलाश शुरू की तो जहां वह काम कर रहा था, उसके पास ही सड़क पर उसका परना और जूते पड़े मिले, संदिग्ध व्यक्ति की लाश प्लॉट में मिली और उसकी दाहिनी आंख पर गहरी चोट लगी थी। इस के बाद पुलिस को सूचना दी तो परिवार ने कहा कि आंख में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। 

मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख सुभानपुर कंवरजीत सिंह बल्ल ने केएनआई को बताया कि शव को कब्जे में लेकर कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। और घटना की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।  

No comments