ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के न्यू एरा स्कूल में "रंगे-ए- वतन" के तहत वार्षिक महोत्सव ----

 - छोटे छोटे बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शको को किया आकर्षित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के न्यू एरा इंटरनेशनल स्कूल में "रंगे-ए- वतन" के तहत वार्षिक महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। यह आयोजन वि‌द्यालय के निर्देशक प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में मनाया। जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शको को आकर्षित किया। वार्षिक महोत्सव में मंच का संचालन नेहा, हरप्रीत, कक्षा दसवी की गुरलीन एवं कक्षा सातवी की सीरत ने बखूबी निभाया। 

वार्षिक दिवस समारोह में जगजीत सिंह धुरी, जो एक शिक्षाशास्त्री है। पंजाब में वि‌द्यासागर ग्रुप, मार्डन ग्रुप संस्था के निर्देशक, सभी ईटीटो, बीएड कॉलेज की फेडरेशन के प्रधान, पंजाब वर्ल्ड कैसर संस्था के निर्देशक भी है के साथ विद्यालय के चेयरमैन जोगिंदर कुमार शर्मा, र्निमल कुमारी, विद्यालय निर्देशिका रीतु शर्मा, एसपी कालिया, वि‌द्यालय के बोर्ड सदस्य (मैनेजमेंट) सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस समारोह में सभी छात्रों और अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था। 

कार्यक्रम का आगाज विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ। इस उपरांत किंडरगार्टन से पांचवी तक के बच्चों द्वारा छात्रों ने सुंदर नृत्य और कव्वाली प्रदर्शन से मनोरंजन किया। सर्वप्रथम अशलेषा दवारा स्वागत गीत, श्रीमद रामायण पर आधारित श्रीराम चंद कृपालु भजमन दारुणम्र प्रस्तुती करण एवम कक्षा पांचवीं, छठी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना माँ शारदे तार दे, वीणा पाणि तार दे नृत्य प्रस्तुत करके कार्यकम को आगे बढ़ाया। रंगारंग कार्यक्रम में किंडरगार्टन के बच्चों ने भारत के राज्यों की वेशभूषा और नृत्य को दर्शाते हुए सामूहिक नृत्य एवम्र अभिभावकों और ग्रेडपेरेंटस (नाना-नानी, दादा-दादी) का जीवन में क्या महत्व है गीत रुपी नाटक प्रस्तुतीकरण में उपस्थित सभी अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।  

बच्चों दवारा देशभक्ति पर आधारित गीत इतिहास गा रहा है दिन रात गुण हमारा, पंजाब का लोकगीत छल्ला, मीरत और तजिंदर दवारा "सारी रात तेरा तकदी आं राह, जोया दद्वारा लटठे दी चादर, गीतो का प्रस्तुती करण करते हुए मां बांधा। इसके बाद कक्षा पहली, दूसरी के बच्चों ने वालीवुड के 1970-2000 तक के फिल्मी गीतों का जो दौर था एक मामूहिक नृत्य प्रस्तुत करके वातावरण संगीतमय बनाकर पुरानी यादों को तरो ताजा कर दिया। वहीं कक्षा छठी, सातवी के बच्चों दवारा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव देशभक्तों की शहादत, गांधी जी का दांडी मार्च एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा बनाई मिसाल का प्रस्तुतीकरण "माइम" के रुप में किया। 

कार्यक्रम में छोटे-छोटे चुटकुलों का भी प्रस्तुतीकरण जगवारिस, अरशदीप, जसराज दवारा करके हंसी हाकों का माहौल बनाया गया। कक्षा, पहली, दूसरी के बच्चों दवारा रंगला पंजाब गीत पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा सांतवीं और नौंवी की छात्राओं दवारा "सशक्त नारी" पर आधारित राजस्थानी घुम्मर नृत्य पेश किया गया।  

रंगारंग कार्यक्रम में विशेष रुप से पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सरदार "पाली भूपिंदर दवारा लिखित नाटक ‌‌घ‌र गुम "पंजाबी नाटक प्रस्तुतीकरण में रिश्तों की अहमियत, प्रेम भावना को दर्शाते हुए उपस्थित सभी अतिथियों को भाव-विभोर कर समय बांध दिया। इसके उपरांत वि‌द्यालय की प्रधानाचार्यां अंजली मधोक ने विदयालय की विभिन्न-विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए विदयालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि जगजीत सिंह धुरी को विद्यालय के चेयरमैन जोगिंदर कुमार शर्मा, निर्मल कुमारी, विद्यालय निर्देशिका रीतु शर्मा द्दवारा स्मृति चिन्हें भेंट करके सम्मानित किया गया। उपरांत बच्चों को शैक्षणिक सत्र पर प्रथम दितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कार वितरित किए गए।  

विशेष समारोह में मुख्यातिथि जगजीत सिंह धुरी ने सभी बच्चों के प्रस्तुतीकरण की सराहना की और कहा कि विद्यालण में वार्षिक समारोह करवाए जाोमने के पीछे यह उद्देशय बच्चों की प्रतिभा को निखारना, उन्हें मंच प्रदान करना। ताकि उनमें आत्म-विश्वास की भावना पैदा हो। इस मौके पर धुरी ने भाषण में अभिभावको और बच्चों को समझाते हुए कहा कि अभिभावकों को उपजाऊ भूमि की तरह होना चाहिए, रेत की भांति नही। उन्हें हमेशा यैस पेरेंटस नही, नो पेरेंटस वाला स्वभाव भी रखना चाहिए। बच्चों की जायज़ मांगों को ही मानना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा बच्चों की परवरिश में विद्यालय, मां-बाप और समाज का फर्ज होता है। इसके उपरांत वि‌द्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं दवारा पंजाव का प्रसिद्ध  लोकनाच भंगड़ा, गिद्दा की प्रस्तुतीकरण देते हुए पंडाल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। 

इस अवसर पर विदयालय निर्देशक प्रदीप कुमार शर्मा ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों अभिभावक, पत्रकारों जेके सीनियर सकेंडरी स्कूल, न्यू-एरा इंटरनेशनल स्कूल की टीम का भी धन्यवाद किया और कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हो सका है। समारोह में विशेष तौर पर विद्यालय के अभिभावकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया और कीमती समय निकाला। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगो और बच्चो दवारा राष्ट्रिय गान से सम्पन्न हुआ।  

No comments