ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला की महिला से Online ठगी ---- "घर बैठे पैसे कमाओ" के चक्कर में 15.91 लाख गवाए ...

- साइबर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर, विभिन्न प्रदेशों के 4 ठगो को किया नामजद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा के ग्रीन पार्क वासी एक महिला से ऑनलाइन ठगी होने की घटना घटी है। बताया जा रहा है कि "घर बैठे पैसे कमाओ" के तहत व्हाट्सएप पर लिंक आय था। जिसके चक्कर में पीड़ित से 15 लाख 91 हज़ार 122 रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर क्राइम थाना में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न प्रदेशो के 5 अज्ञात सहित 9 ठगो पर FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO मनदीप कौर ने करते हुए बताया कि ठगो के खाते सीज़ करवाए जा रहे है। 

साइबर क्राइम थाना की SHO मनदीप कौर ने बताया कि फगवाड़ा के ग्रीन पार्क वासी पीड़ित इंद्रजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर "घर बैठे पैसे कमाओ" के तहत एक लिंक आया था। जिसके बाद उसके कहते से धीरे धीरे हज़ारो रूपये कटने लगे। धीरे-धीरे उसे लालच में फंसा कर पैसे डबल करने के चक्कर में विभिन्न ट्रांजैक्शन के तहत 15 लाख 91 हज़ार 122 रूपये की ठगी हुई है। 

साइबर थाना SHO मनदीप कौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद बैंक कहते की स्टेटमेंट के आधार पर जिन खातो में रूपये ट्रांसफर हुए है, के आधार पर आरोपी रमेश कुमार वासी गुध मिगलानी राजस्थान, ज्योत्सना दास पुत्री बोलभात्रा दास वासी भाबानीपुर असाम, आरती तिरके पुत्री अमृत वासी आसनसोल वेस्ट बंगाल तथा एग्नल थॉमस पुत्र थॉमस जॉन वासी थ्रिसुर केरला के साथ-साथ 5 अज्ञात ठगो के खिलाफ BNS की धाराओ के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी कर दी है। वहीं SHO मनदीप कौर ने लोगों से अपील की है कि ऐसे प्रलोभन देने वाले लोगों से बचा जाए। कोई भी अनजान व्यक्ति अगर कोई लिंक भेजता है तो उसकी ओपन न करे।  

No comments