कपूरथला में एक स्नेचर को लोगो ने काबू कर किया पुलिस के हवाले, FIR दर्ज ...
- स्नेचर को पीछे से आ रहे छोटे हाथी ने मारी टक्कर, जनता ने किया काबू
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक स्नेचर दवारा स्कूटी पर घर लौट रही महिला की बालियां झपटने पर लोगो ने नकाबपोश बाइक सवार बदमाश को काबू किया है। जिसके बाद सिटी थाना पुलिस ने स्नेचर के खिलाफ थाना सिटी में FIR दर्ज कर ली है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि थाना सिटी -2 के SHO मनजीत सिंह ने भी की है।
जानकारी अनुसार मोहब्बत नगर वासी पीड़ित सतिंद्रपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सर्कुलर रोड पर औजला फाटक की तरफ से अपने घर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर लौट रहा था, इस दौरान पीछे से बाइक नंबर PB-08- EV-6101 पर आ रहे एक युवक जिसने मुंह कपड़े से बांध रखा था, ने उसके बराबर आकर उसकी माता के कानों से बाली झपटने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हुआ।
इस दौरान पीछे से आ रहे एक छोटे हाथी चालक ने बाइक को पीछे से हल्की सी टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार नीचे गिर गया। जहां राहगीरों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुंचे ASI मंगल सिंह ने बताया कि बाइक सवार स्नेचर को हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ पिंका पुत्र परमजीत सिंह वासी गांव वरियाणा गांव मकसूदां जिला जालंधर के रुप में हुई है।
ASI मंगल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सतिंद्रपाल सिंह की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। और आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। जिस दौरान आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
No comments