ब्रेकिंग न्यूज़

बारात लेकर पहुंचा NRI दूल्हा, "ना मैरिज पैलेस मिला, ना दुल्हन" ....

- इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर शादी तय, दुल्हन और उसका परिवार हुआ गायब, पुलिस की जाँच जारी  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। मोगा, पंजाब    

पंजाब के जालंधर वासी एक NRI दूल्हा बारात लेकर मोगा गया, लेकिन उसे वहां न दुल्हन मिली और न ही बताया गया मैरिज पैलेस मिला है। जब दुल्हन को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद दूल्हे को बैरंग ही लौटना पड़ा। 

बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी और उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया था। जब दूल्हे ने खुद को ठगा हुआ महसूस किया तो, उसने मोगा के थाना साउथ सिटी में शिकायत की। जिसके बाद मोगा पुलिस ने जाँच शुरू करते हुए दुल्हन और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। 

पीड़ित दूल्हे दीपक के अनुसार वह मूलरूप से गांव मड़ियाला नकोदर वासी है और अभी दुबई में रहता है। कुछ दिन पहले ही वह शादी के लिए भारत आया है। दीपक ने कहा कि उसकी मोगा के कोट मोहल्ला वासी लड़की मनप्रीत कौर से 4 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बात बढ़ती गई तो दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के बीच शादी करने की बात तय हुई। 

2 दिसंबर की फाइनल डेट समझ कर दीपक शादी की तैयारी में जुट गया। तभी 29 नवंबर को मनप्रीत का फोन आया और उसने अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर शादी की बदलने को कहा। जिसके बाद 6 दिसंबर को शादी की तारीख़ तय हुई। दीपक ने कहा कि लड़की उससे 60 हजार रुपए भी ले चुकी है। 

शादी के लिए बारात सहित पहुंचे पीड़ित दूल्हे दीपक ने यह भी बताया कि 'मैंने दुल्हन मनप्रीत कौर को सुबह फोन किया कि मैं रेडी हूं और बारात लेकर आ रहा हूं। तब मनप्रीत ने कहा कि बारात लेकर रोज गार्डन आना जो कि गीता भवन के पास है। मैंने मोगा पहुंचने के बाद उसे फोन किया, तो उसने फोन काट दिया और बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा।  

No comments