ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गनप्वाइंट पर स्कार्पियो लूटी ... ?

- चालक को वृक्ष से बांधकर मोबाइल व 5 हज़ार की नकदी भी ले गए लुटेरे, लिफ्ट लेने के बहाने बनाया ​शिकार  

- प्राथमिक जाँच में मामला संदेहस्पद -- SHO ढिलवां  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में जालंधर-अमृतसर हाईवे पर ढिलवां टोल प्लाजा के नजदीक एक लुटेरे दवारा गनप्वाइंट पर एक स्कार्पियो लूटने की खबर है। बताया जा रहा है कि लुटेरा लिफ्ट के बहाने कार में सवार हुआ। कुछ आगे जाते ही साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। 

पीड़ित के अनुसार लुटेरे चालक की स्कॉर्पिओ गाड़ी के अलावा उसका मोबाइल व पांच हजार की नकदी भी लूट कर ले गए है। और उसे सुनसान जगह पर एक वृक्ष से बांधकर फरार हो गए। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है। थाना ढिलवां के SHO  रमनदीप कुमार ने बताया कि प्राथमिक जाँच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस कई तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार जालंधर के दीप नगर वासी रविंदर कुमार शाम करीब आठ बजे एक निजी कंपनी की स्कॉर्पियो PB-08EL-6085 में सामान अमृतसर छोड़कर जालंधर लौट रहा था। जब उसने ढिलवां टोल प्लाजा पार किया तो उसे एक व्यक्ति ने हाथ देकर गाड़ी रुकवाई और खुद को प्लंबर बताकर सुभानपुर तक ले जाने के लिए लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति ने उसे थोड़ा आगे छोड़ने के लिए कहा, जब वह थोड़ा आगे जाने लगा तो लिफ्ट लेने वाले के 3-4 साथी गाड़ी में बैठ गए और पिस्तौल दिखाकर उसका अपहरण कर लिया। 

पीड़ित के अनुसार अपहरणकर्ता उसे ताजपुर, बामूवाल, माना तलवंडी के रास्ते में उसे शॉल/लोई से पेड़ से बांध दिया और पांच हजार की नकदी व मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए। 

No comments