कपूरथला माडर्न जेल में हवालातियों की झड़प मामले में 5 पर FIR दर्ज ....
- मामले की गंभीरता से जांच, कर कुछ अन्य आरोपियों का नाम भी किया जा सकता है शामिल -- जेल SP
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला माडर्न जेल में शुक्रवार शाम बैरक 3/7 में हवालातियों के बीच हुई झड़प में 4 हवालातिओ के घायल मामले में 5 हवालातियों पर थाना कोतवाली में FIR की गई है। हालाँकि एक हवालाती अमृतसर के मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। इसकी पुष्टि जेल सुपरिंटेंडेंट श्यामल ज्योति ने करते हुए बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच उपरांत कुछ अन्य आरोपियों को भी FIR में शामिल किया जा सकता है।
थाना कोतवाली में दर्ज FIR के अनुसार शिकायतकर्ता हवालाती सुनील कुमार वासी जालंधर ने बताया कि शुक्रवार शाम बैरक नंबर 3/7 में जब बंदी खुली तो सीमरनजीत सिंह, विशाल, अम्मू, भाइया तथा गग्गू हवालाती मुकेश पुत्र उमेश वासी विहार पर तीखे सुए और लोहे की राड से मार रहे थे। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि जब वह उन्हें छुड़ाने गया तो। आरोपिओ ने उसके साथ भी तेजधार सुए से हमला कर दिया। जिसमें वह भी घायल हो गया।
घटना के बाद 4 हवालातियों को सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जिसमे सिमरन जीत सिंह, विशाल, सुनील, और मुकेश है। मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने उसे अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
वहीँ थाना कोतवाली ने शिकायतकर्ता हवालाती सुनील कुमार की शिकायत पर हवालातियों सीमरनजीत सिंह, विशाल, अम्मू, भाइया तथा गग्गू पर BNS की धाराओं तथा प्रिजनर एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है।
वहीं दूसरी तरफ जेल सुपरिंटेंडेंट श्यामल ज्योति ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हवालाती सिमरनजीत सिंह हत्या के मामले में बंद है। तथा बाकी अन्य हवालाती NDPS के मामलों में बंद है।
No comments