ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में आज निकाला जायगा विशाल रोषमार्च, पढ़े कब ... ?

- बंगला देश में मंदिरो पर हमलो से हिंदू, सिख व अल्प संख्यक भाईचारे में है रोष  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

बंगला देश में हिंदू, सिख व अल्प संख्यक भाईचारा व कटड़ पंथियों पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में आज 12 दिसंबर वीरवार को शाम 4 बजे श्री सनातन धर्म सभा परिसर से विशाल रोष मार्च का आयोजन होगा।  रोषमार्च सभी हिन्दू संगठनों दवारा निकला जा रहा है। यह जानकारी हिन्दू नेता रमन मल्होत्रा ने देते हुए बताया कि सभी प्रभु प्रेमियों को इस रोष मार्च में शामिल होने की अपील की गई है।  

बता दें कि बांग्लादेश में बीते दिनों से हिंदुओं के धार्मिक स्थानो पर लगातार हो रहे हमलो तथा मंदिरों की इमारत को नुकसान पहुंचाने से भारत के हिंदू नेताओ में रोष है। वहीं कई देशों दवारा बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं पर अत्याचार ना किए जाने के लिए आगाह भी किया गया है। लेकिन बांग्लादेश सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।  

श्री शनिधाम मंदिर के धार्मिक नेता रमन मल्होत्रा ने सभी हिन्दुओ को अपील करते हुए कहा कि आज 12 दिसंबर को शाम 4 बजे श्री सनातन धर्मसभा परिसर से निकाले जाने वाले विशाल रोष मार्च में शामिल होकर अपनी सनातनी जिम्मेदारी निभाए।   

रमन मल्होत्रा ने यह भी बताया कि यह विशाल रोषमार्च का आयोजन सभी हिंदू संगठनो के सामूहिक सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन में बड़े स्तर पर शामिल होकर पूरे विश्व में हिंदुओं की एकता का संकेत दिया जाएगा। 

No comments