कपूरथला के मोहब्बत नगर से दिनदहाड़े बाइक चोरी, CCTV में कैद ...
- CCTV के आधार पर सिटी पुलिस चोरों की पहचान में जुटी -- IO
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के मोहब्बत नगर क्षेत्र में दोपहर बाद से एक बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे तीन संदिघ्ध युवको ने एक घर के बाहर खड़ी प्लेटिना बाइक को चोर चाबी की मदद से खोलकर चोरी किये जाने की घटना घटी है। चोरो की यह घटना CCTV में भी कैद हो गई है। पीड़ित बाइक मालिक की शिकायत पर सिटी थाना -2 की पुलिस ने घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV केमरो की फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मोहब्बत नगर वासी सतीश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने काम से घर वापिस आकर बाइक (PB09-M-2923) को घर के बाहर खड़ी की थी। लेकिन जब वह कुछ घंटे बाद बाहर आये तो देखा बाइक वहां नहीं थी। आसपास देखने पर भी नहीं मिली। इसके बाद आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच करने से ज्ञात हुआ कि तीन संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे है। और उनमे से एक ने चोर चाबी की मदद से उनकी बाइक को चोरी किया और सभी मौके से फरार हो गए।
वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना -2 के जाँच अधिकारी ASI राजविंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित बाइक मालिक की शिकायत पर जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज कब्जे में ले ली है। और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
No comments