विहिप और बजरंग दल ने मैराथन दौड़ से युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश ..
- नशे को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों के साथ-साथ जनता का सहयोग भी जरूरी -- इंडियन
- "रन फॉर हेल्थ" व "SAY NO TO DRUGS" के तहत 10 KM की मैराथन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम द्वारा आज कपूरथला में आयोजित की गई 10 KM की मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। यह मैराथन कांजली रोड पर गौशाला से आरम्भ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई दोपहर बाद गौशाला में ही सम्पन्न हुई। जिसमे सेकड़ो युवाओ और सामाजिक राजनितिक नेताओ और सदस्य ने भाग लिया। बजरंग दल के प्र्रदेश प्रवक्ता नरेश पंडित ने मैराथन में भाग लेने वाले युवाओ को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया।
विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के प्रदेश प्रवक्ता नेता नरेश पंडित, जीवन प्रकाश वालिया तथा जोगिन्दर तलवार और उनकी टीम ने रविवार सुबह पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए "रन फॉर हेल्थ" व "SAY NO TO DRUGS" के तहत 10 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया। मैराथन से पहले गौशाला परिसर में एकत्र हुए युवाओ और नेताओ को इस आयोजन का मतव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे की गर्त में फंसे युवाओं को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का यह प्रयास है।
प्रदेश प्रवक्ता नरेश पंडित ने उपस्थित युवाओं को जहां नशे दूर रहने के लिए संदेश दिया, वही खेलों में युवाओ की रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर किए जाते रहेंगे।
इस आयोजन में मुख्य तौर पर उपस्थित हुए नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन ने इस आयोजको दवारा किये गए प्रयास की सराहना की। और युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलो में रूचि बढ़ने की बात कही। वहीँ उन्होंने कपूरथला में नशे की बिक्री को लेकर चिंता जताई। और नशे की बिक्री को रोकने के लिए सरकार के पर्यासो के साथ साथ जनता से भी सहयोग देने की मांग की है।
इस आयोजन में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के नेताओ, कार्यकर्ताओ की टीम के साथ-साथ भाजपा नेता उमेश शारदा, डॉ रणबीर कौशल, मनु धीर, सुभाष मकरंदी, विजय खोसला, आप नेता गुरपाल सिंह इंडियन, समाजसेवक गुरमुख सिंह ढोढ के अलावा कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के नेता भी मौजूद थे।
No comments