कपूरथला में एक कारोबारी के घर से लाखों रुपए की चोरी, चोर CCTV में कैद .....
- परिवार गया था बाजार, घर लौटे तो सामान बिखरा देख चिल्लाए, चोर घर में कर रहा था चोरी, चकमा देकर भागा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के पाश एरिया ग्रीन पार्क में देर रात चोर ने एक कारोबारी के घर में घुसकर लाखों रुपए का सामान चोरी करने की खबर है। बताया जा रहा है कि परिवार बाजार गया था, जब घर लौटे तो चोर घर में चोरी कर रहा था। परिवार ने समान बिखरा देख शोर मचाया तो चोर मोके से भाग गया। चोर की गतिविधि घटना स्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई।
वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना -2 की पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह ने बताया कि फिलहाल पीड़ित कारोबारी के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है।
पीड़ित कारोबारी साहिल अग्रवाल वासी ग्रीन पार्क ने पुलिस को बताया कि देर रात लगभग सवा 9 बजे वह अपने बच्चो तथा पत्नी के साथ बाजार किसी काम से गए थे। लेकिन जब वह रात लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर घर वापिस आए तो घर में अलमारी का सामान बिखरा हुआ था चोर चोरी कर रहा था। चोर को देख पारिवार के लोग चिल्लाने लगे तो चोर तुरंत फरार हो गया। पीड़ित ने अपने घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उसमे चोर आता जाता भी दिख रहा है।
पीड़ित साहिल अग्रवाल ने केएनआई को बताया कि फिलहाल उनके घर से लगभग 15000 की नगदी तथा लगभग डेढ़ तोले की 2 सोने की अंगूठी, बच्चों की गोलक में पड़े लगभग 6 हज़ार रूपये और 5 किमिति घड़ियाँ चोरी कर ले गया है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि चोर ने एक बैग में लेपटॉप और कुछ अन्य कीमती सामान लेजाने के लिए भरा हुआ था। जो उनके आने की वजह से वह नहीं ले जा सका।
दूसरी तरफ DSP सब डिवीज़न दीपकरण सिंह ने बताया कि पीड़ित कारोबारी साहिल अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। और सिटी थाना -2 अर्बन स्टेट की पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर चोर की पहचान करने के लिए जाँच की जा रही है।
No comments