ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में चोरी का लाखों रुपए का गेहूं बीज का 600 कट्टा, बारदाना बदल हुआ बिक्री ...

- मानसा की यूनियन ने भेजा था गुरदासपुर, ड्राइवर ने कपूरथला के कारोबारी को बेचा  

- हरियाणा क्षेत्र का बारदाना किया खुर्द बुर्द, मामला गर्माया, राजीनामे के लिए कई कारोबारी सक्रीय  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

हरियाणा से चोरी हुआ लाखों रुपए का गेहूं सीड कपूरथला में बिक्री होने की खबर है। एक कारोबारी दवारा ट्रक ड्राइवर से खरीदा गया चोरी का 600 कट्टा गेंहू सीड का बारदाना बदल कर एक आटा चक्की को बेचा गया और पुराने बारदाने, जिस पर हरियाणा के क्षेत्र का मार्का था को जलाकर राख कर दिया गया। हालांकि इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन चर्चा है कि पंजाब के मानसा से कपूरथला पहुंची ट्रक यूनियन के लोगों ने कपूरथला के कुछ मुख्य करोबारिओ से बात की तो 200 कट्टा खरीदे जाने की पुष्टि हुई है। लेकिन मानसा वालो का दावा है कि लाखो का 600 कट्टा कपूरथला में ही अनलोड हुआ है। इसमें कुछ प्रभावशाली लोग मामले को निपटने में जुटे हुए हैं।  

सूत्र बताते हैं कि हरियाणा के करनाल से बेहतर कवालिटी का गेहूं सीड का 600 कट्टा मानसा से गुरदासपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा लाखो रूपये के गेहूं बीज के कट्टे कपूरथला में एक कारोबारी को 1500 प्रति क्विंटल के हिसाब से बेच दिए गए। वहीँ कारोबारी ने करनाल मार्का के कट्टे खाली कर नए बारदाने में भर दिए गए। और पुराने बारदाने को जलाकर राख कर दिया गया।  

वहीँ कारोबारी ने नए कट्टो में भरा गेंहू बीज कपूरथला की एक आटा चक्की को 3200 क्विंटल के हिसाब से बेच दिए गए। लेकिन जब माल गुरदासपुर नहीं पहुंचा तो छानबीन शुरू हो गई। इसके बाद मानसा से सम्बंधित कुछ व्यापारी कपूरथला पहुँच गए। उन्होंने करवाई करवाने की धमकी देकर सारा मामला उगलवा लिया।  

सूत्र बताते हैं कि जिस कारोबारी ने चोरी के कट्टे लिए थे, उसने माना है कि 200 कट्टा खरीदा है और वह आटा चक्की वाले को दिया है। लेकिन अब मामले का पेच 600 कट्टे पर फंसा हुआ है। फिलहाल इस मामले को लेकर कुछ कारोबारी मामले को निपटने में जुटे हुए हैं। 

वहीं सूत्रों की माने तो अगर विभाग के अधिकारी चाहे तो इस मामले का खुलासा होने के साथ साथ और भी कई ऐसे घपले उजागर हो सकते हैं। इस संबंध में जिला खेती बाड़ी अफसर बलबीर ढींडसा तथा डीएसपी सबडिवीजन दीप करण सिंह ने बताया कि फिलहाल उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है। अगर कोई शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वैसे ही इस मामले को वह अपने स्तर पर भी जांच करेंगे।  

No comments