कपूरथला में माइनिंग विभाग ने मंड क्षेत्र में अवैध माइनिंग को रोकने को लेकर छापेमारी ...
- 5 से 15 फुट खड्डे खोद कर रेत की निकासी, अज्ञात पर FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में माइनिंग विभाग ने ढिलवां पुलिस सहित मंड रामपुर व मंड ढिलवां में अवैध माइनिंग को रोकने को लेकर छापेमारी की है। उक्त जगह पर जगह-जगह 5 से 15 फुट खड्डे खोद कर रेत की निकासी की हुई थी। हालाँकि उक्त स्थान पर कोई भी मशीनरी और कोई व्यक्ति नहीं मिला है। लेकिन ढिलवां पुलिस ने विभाग के अधिकारिओ दवारा दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपिओ के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
माइनिंग विभाग के JE कम माइनिंग इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें मंड रामपुर व मंड ढिलवां में बार बार अवैध माइनिंग की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद उच्चाधिकारियों की हिदायतों पर ढिलवां पुलिस को साथ लेकर उक्त जगहों का मौका मुआयना किया गया। जहां पर कोई भी मशीनरी नहीं मिली और न ही वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद था।
परंतु उक्त जगह पर जगह-जगह 5 से 15 फुट खड्डे खोद कर रेत की निकासी की हुई है। वहां पर व्हीकलों के निकलने के लिए रास्ता भी बनाया हुआ है और मशीनरी के टायरों के निशान मौजूद है। जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां रेत की अवैध निकासी हुई है।
जानकारी यह भी है कि उक्त जगह की कोई भी मंजूरी जारी नहीं हुई है। इसलिए पुलिस ने विभाग के JE शुभम कुमार की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपिओ के खिलाफ अवैध माइनिंग करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
No comments