Breaking ..... कपूरथला का एक थाना जल्द हो सकता है बंद ... ??
- दस्तावेजों में थाने का नहीं है कोई अस्तित्व, डीजीपी से मंजूरी भी नहीं
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर में क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए पुलिस लाइन में बनाया गया सिटी थाना -2 (अर्बन अस्टेट) जल्द ही बंद हो सकता है। कियोंकि पुलिस विभाग के दस्तावेजों में इस थाने का कोई अस्तित्व नहीं है। यह जानकारी आज एसएसपी गौरव तूरा ने मिडिया से साँझा करते हुए बताया कि इस थानें में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मिओ को दूसरे थानों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ताकि उन थानों में बढ़ रही शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके।
SSP गौरव ने यह भी बताया कि डीजीपी पंजाब और पुलिस विभाग की ओर से इस थाने की कोई मंजूरी भी नही है। आने वाले कुछ दिनों इस थानें को बंद कर दिया जाएगा।
बता दें कि अगस्त 2023 में तत्कालीन SSP राजपाल सिंह संधू दवारा शहर के क्षेत्र में विस्तार और बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सिटी थाना को 2 भागों में बांट दिया था। जिसमें वर्ष भर में दर्ज होनेवाले मामलो को दो भागो में बांटकर कुछ क्षेत्र थाना सिटी -1 के साथ जोड़ दिए गए थे। जहां पर लोग पुलिस को शिकायत दर्ज करवा सकते थे। वहीँ दूर दराज शहरी क्षेत्र के लगभग 85 एरिया को सिटी थाना -2 अर्बन अस्टेट के साथ जोड़ दिए गए। इस फैसले के बाद काफी देर तक दो थानें की हदबंदी को लेकर कई लोगों को इस बात से परेशानी होती थी कि वह अपनी शिकायत किस थानें में दे।
बता दे कि माननीय सुप्रीम कोर्ट दवारा प्रदेश के सभी थानों में सीसीटीवी कैमरें लगाने की बात कही गई है। इसी के तहत जिले के लगभग सभी थानो में CCTV कैमरें लगे हुए है। लेकिन सिटी थाना -2 अर्बन अस्टेट में अभी तक भी कोई CCTV कैमरा नही है। जिसके चलते जब हाल ही में तैनात हुए एसएसपी गौरव तूरा से इस थानें में CCTV कैमरों बारें पूछा तो अधिकारिओ से कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला। SSP ने आज मिडिया से हुई वार्ता में पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर जल्द ही इस थानें को बंद कर दिया जाएगा।
No comments