युवा पीढ़ी को शहीद उधम सिंह की शहादत से सबक लेना चाहिए -- परविंदर ढोट
- AAP नेताओ ने शहीद उधम सिंह की तस्वीर पर पुष्प किये अर्पित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में AAP नेताओं द्वारा शहीद उधम सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र एवं पुष्प भेंट कर उनको याद किया। इस दौरान विभिन्न नेताओं ने अपने संबोधन के दौरान देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में रौशनी डाली। नेताओं ने कहा कि ऐसे शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आजादी का आनंद ले रहे हैं।
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि पंजाब के हर हिस्से में बलिदान की भावना है, उदाहरणों ने ही स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का मार्गदर्शन किया। परविंदर सिंह ढोट, करमबीर सिंह चंदी, कंवर इकबाल सिंह, जगजीत सिंह बिट्टू ने शहीद उधम सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था। बचपन में ही माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण आप अमृतसर में रह गये। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूदना पड़ा. फिर 21 साल बाद जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने जनरल एडवायर पर गोली चलाकर उस घटना का बदला लिया।
उन्होंने कहा कि शहीद सरदार उधम सिंह कभी मौत से नहीं डरते थे। वह कहते थे कि जो लोग मृत्यु से डरते हैं वह कायर होते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शहीद उधम सिंह की शहादत से सबक लेना चाहिए। शहीद के जीवन बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की एक लंबी कतार है। हमे उन पर गर्व है।
इस मौके पर पूर्व DSP गुरनाम सिंह, कुलविंदर सिंह चाहल, प्रेम कुमार, बलविंदर सिंह, नरिंदर डोगरांवाल, निर्मल सिंह सोनी भलियापुर, गोबिंद आदि मौजूद थे।
No comments