ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में ATM तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश, मौके पर PCR ने किया काबू , FIR दर्ज .....

- इ-रिक्शा पर आय था चोर, ATM तोड़ पैसे निकालने की कर रहा था कोशिश  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में रेलवे रोड पर एक इंडियन ओवेर्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ते हुए एक बदमाश को PCR टीम ने रंगे हाथो काबू कर लिया है। हालांकि ATM को तोड़ने के बाद अभी रूपये निकाल ही रहा था कि PCR की नाईट टीम ने मोके पर पहुँच बदमाश को काबू कर लिया और सिटी थाना -2 अर्बन स्टेट पुलिस को सौंप दिया है। एटीएम तोड़ने की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सबडिवीजन दीप करण सिंह ने भी पहुंच पुलिस टीम को अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आने की हिदायत दी है।

जिसकी पुष्टि PCR टीम के नाईट इंचार्ज रंजीत सिंह ने की है और बताया कि आरोपी से एक किरपान लोहे की रॉड और एक इ रिक्शा भी बरामद किया है। वहीँ SHO मनजीत सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।  

PCR टीम के इंचार्ज रंजीत सिंह से मिली जानकारी अनुसार वह सुबह लगभग 3:30 बजे शहर में लगे ATM की जांच करते हुए गश्त पर थे। इसी दौरान जब वह रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के ATM के पास पहुंचे तो उसका शटर खुला था और ताला टूटा हुआ था। जब अंदर देखा तो वहां एक युवक ATM तोड़ चुका था। और पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था।   

आरोपी को तुरंत काबू कर सिटी थाना -2 अर्बन स्टेट पुलिस को सौंप दिया गया। काबू किए आरोपी की पहचान लक्खा सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी डेरा जग्गू शाह के तौर पर हुई है। उसके पास से एक ई-रिक्शा जिस पर वह आया था, ई-रिक्शा के अलावा एक किरपान तथा एक लोहे की रॉड बरामद की है। जिससे उसने ATM तथा शटर का टाला तोड़ा था। 

वही SHO सिटी -2 मनजीत सिंह ने बताया कि आरोपी लक्खा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर उस से गंभीरता से पूछता की जा रही है। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।  

No comments