कपूरथला पुलिस ने भगोड़े ट्रैवल एजेंट किया गिरफ्तार ....
- वर्ष 2022 में दर्ज हुए मामले में था मोगा वासी भगोड़ा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में वर्ष 2022 में दर्ज केनेडा भेजने के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी के मामले में भगोड़े ट्रैवल एजेंट को थाना सतनामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी रूपिंदर कौर भट्टी के अनुसार थाना सतनामपुरा के SHO हरदीप सिंह ने सीआईए स्टाफ की टीम सहित 8 नवंबर 2022 को दर्ज FIR न. 118 में धोखाधड़ी के केस में भगोड़े ट्रैवल एजेंट मनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव दूनेके जिला मोगा को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 8 नवंबर 2022 को फगवाड़ा के न्यू नारंगशाह पुर वासी शिकायतकर्ता कमलेश कुमार के बयान पर मोगा के ट्रैवल एजेंट मनदीप सिंह विर्दी के खिलाफ कनाडा भेजना के नाम पर 3 लाख 60 हज़ार की ठगी करने पर थाना सतनामपुरा पुलिस ने आरोपी मनदीप सिंह के खिलाफ IPC की धारा 406, 420, 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत FIR दर्ज की थी।
जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई। लेकिन वह फरार हो गया था। अब थाना सतनामपुरा पुलिस और CIA स्टाफ फगवाड़ा की टीम ने आरोपी मनदीप सिंह को काबू कर लिया है।
एसपी रूपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि क़ाबू किये आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायगी।
No comments