ब्रेकिंग न्यूज़

प्रीता-ली लेसन स्कूल का वार्षिक खेल "स्पर्धा" आयोजन में छोटे छोटे बच्चों ने दिखाए कौशल, देख फोटो... ??

- यशदीप को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित    

- "खेलों में जीत या हार मायने नहीं रखती, बल्कि खेलों में भाग लेना भी अहम बात"  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

दोआबा के प्रख्यात शिक्षण संस्थान प्रीता ली लेसन ने 55 वां वार्षिक खेल दिवस "स्पर्धा" थीम के साथ कपूरथला के श्री गुरुनानक स्टेडियम में मनाया गया। जिसमें स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीसी जनरल नवनीत कौर बल ने उपस्थित होकर जहाँ स्कूली बच्चों द्वारा पेश किये कौशल की प्रशंसा की, वही स्कूल की MD डॉली सिंह तथा उनकी टीम दवारा बच्चों में खेल भावना पैदा करने की गतिविधि को देखते हुए सराहना की है।  

वही इस मौके पर यशदीप घारू को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के नवनीत कौर बल साथ-साथ विशेष मेहमानों के तौर पर पूर्व SMO डॉ. मोहन प्रीत सिंह, रिटायर्ड नेवी अधिकारी विवेक अग्रवाल, हॉकी प्लेयर रिपुदमन सिंह, योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमरबीर सिंह ढींढसा, डायरेक्टर एडमिन अरनीत बीर सिंह, कौंसलर सिमरन कौर तथा खबरनामा इंडिया के चीफ एडिटर ने शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया है।   

कपूरथला के श्री गुरु नानक स्टेडियम में आयोजित किए गए प्रीता ली लेसन की तरफ से आयोजित किए गए 55वें वार्षिक खेल "स्पर्धा" के दौरान कार्यक्रम का आगाज ध्वजारोहण और रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ किया गया। फिर मार्च पास्ट कर बच्चो ने मुख्य अतिथि को सलामी भी दी। मुख्य अतिथि नवनीत कौर बल ने खेलो तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को बधाई दी। और उनमें खेल भावना प्रेरित करने की सराहना की। उन्होंने एक छात्रा के समग्र विकास में शारीरिक फिटनेस और संतुलित जीवन शैली के महत्व पर भी जोर दिया। 

वही स्टेडियम के ट्रैक और फील्ड मुकाबले दर्शकों और उपस्थित अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान मुख्य आकर्षणों में KG के छोटे छोटे छात्रों द्वारा प्रसिद्ध खिलाड़ियों की प्रस्तुतियां, लयबंद योग, चीयरडांस और पारंपरिक भांगड़ा ने दर्शकों का मनमोह लिया और दर्शको ने तालियां बजाकर उनका हॉंसला बढ़ाया है। 

कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की प्रिंसिपल सिमरजीत कौर ने सभी उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि "खेलों में जीत या हार मायने नहीं रखती, बल्कि खेलों में भाग लेना भी अहम बात" है।  

इस मोके पर एडवोकेट रजत नंदा, जसविंदर सिंह (अध्यक्ष गुरु नानक स्टेडियम), सुरिंदर सिंह, सीमा डैड, स्कूल काउंसलर, हरजिंदर सिंह डीपीआई, राजनबीर कौर डीपीआई, अनिता शर्मा, गुरप्रीत सिंह, कीर्ति शर्मा आदी मौजूद थे।  

No comments