कपूरथला निगम की टीम ने छुट्टी वाले दिन चलाई एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव --- फड़ी वालो का सामान किया जब्त ....
- फड़ी वालों के पक्ष में खड़े हुए आप नेता इंडियन बोले, दायरे में रहकर फड़ी लगाए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला शहर के बाजारों में बढ़ रहे अवैध कब्जो को देखते हुए छुट्टी वाले दिन रविवार को नगर निगम की टीम ने एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई है। जिस दौरान कई फड़ी वालों का सामान भी जब्त किया गया। हालांकि मुख्य बाजारों में कुछ दुकानदार दवारा अपनी दुकानो के बाहर 5-5 फीट तक किये अवैध कब्जो पर निगम की टीम मेहरबान रही।
वहीँ रविवार को निगम टीम के एक्शन को देखते हुए मोके पर पहुंचे नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह इंडियन ने जहां खड़ी वालों को कुछ निर्देश दिए और उन्हें दुकानों के बाहर निगम की 3 फुट की येल्लो लाइन के दायरे में रहकर अपनी फड़ी लगाने की बात कही है। उन्होंने निगम टीम दवारा जब्त किया सम्मान भी वापिस दिलवाया है। दूसरी तरफ भाजपा सिनियर नेता उमेश शारदा में भी मोके पर पहुँच फड़ी वाली की समस्या को जल्द हल करने की मांग की है।
बता दे कि कपूरथला शहर के मुख्य बाजारों में लगातार बढ़ रहे अवैध स्थाई और अस्थाई कब्जो को देखते हुए आज छुट्टी वाले दिन निगम के अधिकारी भजन सिंह की निगरानी में 11 सदस्यों की टीम ने एन्टीएन्क्रोचमैंट ड्राइव चलते हुए कई फड़ी वालों का समान जब्त कर ट्राली में लाद लिया। हालांकि फड़ी वालों ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध जताया है। इसके बाद मौके पर पहुंचे आप नेता नगर सुधार ट्रस्ट के चैयरमेन गुरपाल सिंह ने फड़ी वालो की समय सुनी। और फड़ी वालों का सामान भी वापस दिलवाया। वही इंडियन ने उनको निगम की 3 फुट की येल्लो लाइन के दायरे में रहकर अपनी फड़ी लगाने का निर्देश दिया।
बताने योग्य है कि शहर के मुख्य बाजारों में कई दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर 5 - 6 फुट तक अस्थाई अवैध कब्जा किए बैठे है। जिन पर नगर निगम की टीम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। यह भी बताया जा रहा है कि निगम की टीम एंटी एंक्रोचमेंट के ड्राइव के दौरान उन पर कार्रवाई करने से गुरेज करती है।
No comments