ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में निगम एवं नगर पंचायत चुनाव में नामांकन वापसी के बाद 278 उम्मीदवार मैदान में .....

- फगवाड़ा में 173, ढिलवां में 22, बेगोवाल में 34, नडाला में 29 और भुलत्थ में 20 उमीदवार 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला जिले के नगर निगम फगवाड़ा और नगर पंचायत भुलत्थ, बेगोवाल, नडाला और ढिलवां के लिए आज नामांकन वापसी के बाद कुल 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। 

इसकी जानकारी जिला चुनाव अधिकारी कम DC अमित कुमार पांचाल ने देते हुए बताया कि फगवाड़ा नगर निगम के लिए कुल 219 नामांकनों में से जांच पर वापसी के बाद कुल 173 उम्मीदवार रह गए हैं। और ढिलवां नगर पंचायत के लिए कुल 34 नामांकन में से जांच पर वापसी के बाद 22 उम्मीदवार रह गये हैं। 

इसी तरह बेगोवाल नगर पंचायत के लिए कुल 39 नामांकन में से जांच पर वापसी के बाद अब 34 उम्मीदवार रह गये हैं। नडाला नगर पंचायत के लिए कुल 41 नामांकन में से नाम वापसी के बाद 29 उम्मीदवार रह गये हैं। भुलत्थ नगर पंचायत के लिए कुल 44 नामांकन में से नाम वापसी के बाद कुल 20 उम्मीदवार रह गए हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि मतदान 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। और उसी दिन वोटों की गिनती कर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जायगा। 

No comments