कपूरथला में तेज रफ़्तार डस्टर कार ट्राले से टकराई --- कार चालक की मौत ...
- कार ट्रक के पीछे घुसी, पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में जालंधर - अमृतसर नेशनल हाइवे पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक डस्टर कार ने आगे जा रहे लोडेड ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे गाड़ी का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे जा घुसा और डस्टर कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला और 108 एबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीँ घटना की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची सुभानपुर थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि SHO कंवरजीत सिंह ने करते हुए बताया कि डस्टर कार चालक मृतक की पहचान हरिंदरजीत सिंह काहलों पुत्र सोहन सिंह काहलों वासी 105 विकास कालोनी पटियाला के रुप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर अमृतसर नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ़्तार डस्टर कार (PB-11-BK-1314) आगे जा रहे लोडेड ट्रोले के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गंभीर घायल कार चालक को बाहर निकाला और एबुलेंस 108 की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया। जहां डयूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सुभानपुर पुलिस में मौके पर पहुँच दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। थाना सुभानपुर एसएचओ कंवरजीत सिंह ने बताया कि गाड़ी अमृतसर की तरफ से आ रही थी और गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। जिस कारण चालक की कार का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे जा रहे ट्रॉले के पीछे टकरा गई। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
No comments