ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने नशा तस्कर कौशल की साढ़े 22 लाख की प्रॉपर्टी की सीज़ .....

- मोहल्ला उच्चा धोड़ा में आलीशान कोठी और स्विफ्ट कार ली कब्जे में 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला पुलिस दवारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई कजा रही महिम के तहत आज मोहल्ला उच्चा धोड़ा वासी एक मशहूर नशा तस्कर की लगभग साढ़े 22 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। इसकी पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ इस तरह की मुहीम आगे भी जारी रहेगी। 

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार ड्रग माफिया के बड़े तस्करो द्वारा नशे के कारोबार से बनाई गई चल व अचल सम्पति को धारा 68-F एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में कपूरथला शहर में ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मशहूर ड्रग तस्कर कौशल उर्फ़ दिल्ली वाली पत्नी प्रदीप कुमार वासी मोहल्ला ऊंचा धोड़ा के सिटी थाना में दर्ज मुकदमा नंबर 280 के तहत कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी से बनाई गई सम्पति को डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह की टीम ने फ्रिज किया गया है। 

DSP सब डिवीज़न दीपकरण ने बताया कि नशा तस्कर कौशल की कोठी जिसकी कीमत 17 लाख 76 हज़ार तथा स्विफ्ट कार जिसकी कीमत 4 लाख 65 हज़ार है, दोनों की कुल कीमत 22 लाख 41 हज़ार 600 है। को धारा 68-F एनडीपीएस एक्ट के तहत नई दिल्ली से प्रॉपर्टी सीज करवाने के आदेश के बाद आज तस्कर की कोठी पर नोटिस चस्पां करते हुए प्रॉपर्टी को फ्रीज कर दिया है। और तस्कर की कार भी कब्जे में ले ली है।  

No comments