ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking --- कपूरथला माडर्न जेल में हुई गैंगवार, 4 हवालाती घायल ...

- नुकीले सुये से किया वार, दो घायलों को उपचार के बाद जेल वापिस भेजा, एक अमृतसर रेफर  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला माडर्न जेल में देर शाम दो गुटों के बीच टकराव होने की खबर है। जिसमें 4 हवालाती गंभीर घायल हुए हैं। जिनको जेल सुरक्षा गार्डो ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती करवाया गया है। जहाँ उपचार के बाद 2 को वापिस जेल भेज दिया है। जबकि  एक की गंभीर हालत के चलते अमरियसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सिविल अस्पताल में मोके पर पहुंची सिटी थाना 2 और पीसीआर टीम ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। 

जानकारी अनुसार कपूरथला माडर्न जेल में लगभग 8 बजे बैरक नंबर 3/7 में बंद हवालातियों के दो गुटों में आपस में झगडा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हुए झगडे ने हवालातिओ ने एक दूसरे पर तीखे सुये से वार किया। बताया जा रहा है कि एक हवालाती विशाल हत्या के मामले में विचाराधीन है। 

इस घटना में 4 हवालाती घायल हुए हैं। घायलों मे सिमरनजीत सिंह, विशाल, सुनील, और मुकेश है। मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने मुकेश को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।  

No comments