ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने बोर के सामान समेत ट्रैक्टर-ट्राली चुराने वालों को किया काबू ....

- ब्यास वासी दोनों आरोपी पेशे से ड्राइवर 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला थाना ढिलवां की पुलिस ने बोर के सामान सहित ट्रैक्टर-ट्राली चुराने वालों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनसे पुलिस ने चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है। 

SSP गौरव तूरा ने बताया कि 7 दिसंबर को जसविंदर सिंह वासी मंसूरवाल बेट ने बोर के सामान समेत ट्रैक्टर-ट्राली चुराने की शिकायत दी थी। जिसका थाना ढिलवां में मामला दर्ज है। SSP ने यह भी बताया कि जिला पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करते हुए 50 वर्षीय जसपाल सिंह उर्फ साबी वासी ठठियां और 38 वर्षीय रणजीत सिंह वासी गांव शेरों दोनों थाना ब्यास जिला अमृतसर को गिरफ्तार किया है। और उनसे चोरीशुदा सामान भी बरामद किया है। उन्हीने बताया कि दोनों आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं। 

इस मौके पर SSP गौरव तूरा के साथ एसपी-डी सरबजीत राय, डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह, डीएसपी-डी परमिंदर सिंह और सीआईए स्टाफ कपूरथला इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह मौजूद रहे।  

No comments