कपूरथला पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले 3 बदमाश किए काबू, तीनो पर 16 केस दर्ज ....
- सब डिवीज़न भुलत्थ में कई वारदातों को दे चुके है अंजाम, खिलौना पिस्तौल भी बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन भुलत्थ पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में लूट तथा स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को काबू किया है। और उनके पास से खिलौना पिस्तौल सहित लूट की रकम भी बरामद की है। इसकी पुष्टि SSP कपूरथला गौरव तूरा ने करते हुए बताया कि आरोपियों पर 16 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। सभी आरोपिओ को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। और रिमांड दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की आसार है।
काबू किए गए आरोपियों की पहचान तजिंदरजीत सिंह उर्फ़ हैप्पी पुत्र सतनाम सिंह वासी गांव कुद्दोवाल करतारपुर, संजीव उर्फ़ बॉबी पुत्र सतनाम सिंह वासी करतारपुर तथा दर्शन सिंह उर्फ़ निक्का पुत्र बख्शीश सिंह वासी करतार पुर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
SSP गौरव तूरा ने बताया कि 4 दिसंबर को कस्बा नडाला में एक मेडिकल शॉप पर आरोपी तजिंदरजीत सिंह ने गल्ला तोड़ने की कोशिश की थी। उसी रात को अड्डा भोगपुर रोड पर चंदी स्वीट शॉप में तजिंदरजीत, बलवीर सिंह और संजीव उर्फ बॉबी ने 40 हज़ार की लूट की थी।
वही 5 दिसंबर को भुलत्थ क्षेत्र के भोगपुर रोड पर पिस्टल की नोक पर किसान सेल कॉरपोरेशन सेनेटरी की दुकान से तजिंदरजीत सिंह, बलबीर सिंह तथा संजीव ने गल्ले से 5000 की लूट की थी। वही एक सप्ताह बाद बाद एक भोगपुर से एक किरयाना की दुकान पर तजिंदरजीत सिंह, बलबीर सिंह और संजीव ने 9500 की स्नैचिंग की थी।सभी आरोपिओ के खिलाफ विभिन्न थानों में FIR दर्ज की गई। और इनको आईटी सेल्ल की टेक्निकल, CIA और भुलत्थ टीम ने ट्रेप लगाकर 3 आरोपिओ को काबू कर लिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के पास से एक खिलौना पिस्तौल, एक बाइक, एक तेजधार चाकू, बड़ा पेचकस और 8200 की नगदी बरामद की गई है।
SSP गौरव ने यह भी बताया कि आरोपी तजिंदरजीत सिंह पर वर्ष 2017 से लेकर अब तक 11 केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं आरोपी संजीव पर 2 और आरोपी दर्शन सिंह पर 3 केस विभिन्न थानों में दर्ज है।
No comments