मानवाधिकार दिवस --- जेल में हवालातीयों व क़ैदियों को सुविधाओं के बारे में करवाया अवगत ....
- हवालातीयों और कैदियों को मुफ्त कानूनी सहायता योजना के तहत मुफ्त वकील की सेवाएं मिलनी चाहिए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी कपूरथला द्वारा मानवाधिकारों दिवस पर एक सैमीनार मॉडर्न जेल में माननीय राजवंत कौर चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट-कम-सचिव, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के नेतृत्व मे करवाया गया। इस अवसर पर राजवंत कौर ने कहा कि हवालातीयों और कैदियों को अपने केसों की पैरवी के लिए मुफ्त कानूनी सहायता योजना के तहत मुफ्त वकील की सेवाएं मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हवालातीयों/कैदियों के केसों में उनके विरूद्ध लिये गये निर्णयों उच्च न्यायालय में बिना किसी देरी अपील दायर की जाये। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों और कैदियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्रीय जेल कपूरथला में जिला अथॉरिटी, स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन के सहयोग से हर महीने के आखिरी शुक्रवार को एक मुफ्त चिकित्सा जांच कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीमों द्वारा हवालातीयों और क़ैदियों का मेडिकल चेकअप कर मौके पर ही मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं।
राजवंत कौर ने हवालातीयों एवं कैदियों से अपील की है कि वह इस चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाये। इस अवसर पर ज़्योति सुपरडैंट केंद्रीय जेल, कपूरथला, विजय कुमार डिप्टी-सुपरडैंट, कपूरथला, हरीश पुरी डिप्टी चीफ एड डिफैंस काउंसलर, जिला अथॉरिटी और जेल कर्मचारी भी उपस्थित थे।
No comments