कपूरथला में बारिश के कारण एक निर्धन परिवार की कच्ची छत गिरी ...
- माँ - बेटा बाल बाल बचे, घर में पड़ा हजारों रुपए का सामान टूटा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के शेखूपुर क्षेत्र में मोहल्ला टोटा में शक्रवार आधी रात को बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत के बाले टूट कर गिर गए। हालांकि इस घटना में कमरे में सो रहे मां - बेटा को मामूली चोटे आई हैं। लेकिन घर में पड़ा हजारों रुपए का सामान टूट गया है। पीड़ित माँ - बेटा ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
शेखूपुर के मोहल्ला टोटा वासी प्रवीण कुमारी पत्नी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उसके पति का देहांत कुछ माह पहले हुआ था। वह लोगो के घरो में काम कर अपने परिवार का पेट पालती है। वह अपने बेटे के साथ अकेली 2 मरले के घर में रहती है। शुक्रवार रात वह और उसका बेटा घर में सो रहे थे। शुक्रवार रात बारिश के कारण लगभग 12 बजे उनके कमरे की छत के बाले टूटकर गिर गए। जिसमे वह दोनों तो बाल - बाल बच गए। लेकिन कमरे में पड़ा उनका सामान कूलर, गैस चूल्हा, सिलाई मशीन, पंखा और बर्तन टूट गए है। हालाँकि माँ बेटा को मामूली चोटे लगी है।
पीड़ित प्रवीण कुमारी ने कपूरथला जिला प्रशासन से कच्चे कमरे की छत की मुरम्मत के लिए आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है। ताकि उनके सर पर छत बरक़रार रहे।
No comments