ब्रेकिंग न्यूज़

15वें राष्ट्रीय वोटर दिवस को समर्पित 'पंजाब चुनाव क्विज-2025' के तहत ऑनलाइन प्रतियोगिता 19 को ...

- 17 जनवरी तक करवाई जा सकती हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -- जिला चुनाव अधिकारी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

लोकतंत्र में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें वोट डालने के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब द्वारा '15वें राष्ट्रीय वोटर दिवस' को समर्पित 'पंजाब चुनाव क्विज-2025' का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला चुनाव अधिकारी-कम-DC अमित कुमार पांचाल ने कहा कि 'पंजाब चुनाव क्विज-2025' ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है और 17 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऑनलाइन चुनाव क्विज प्रतियोगिता 19 जनवरी 2025 को और राज्य स्तरीय ऑफ़लाइन प्रतियोगिता 24 जनवरी 2025 को लुधियाना में होगी।

DC पांचाल ने बताया कि पहले दौर में विजेताओं की पहचान ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत जिला स्तर पर की जाएगी और अंतिम ऑफ़लाइन प्रतियोगिता 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में 23 जिलों के विजेताओं के बीच में होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव क्विज-2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://Punjab.indiastatquiz.com पर किया जा सकता है। 

DC ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड और स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र जमा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तर के विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें प्रथम विजेता के लिए एक विंडोज़ लैपटॉप, दूसरे विजेता के लिए एक एंड्रॉइड टैबलेट, तीसरे विजेता के लिए एक स्मार्ट घड़ी और पंजाब के प्रत्येक जिला टॉपर और सभी प्रतिभागियों के लिए एक स्मार्टफोन शामिल है और सभी भागीदारी को सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।

उन्होंने युवा वोटरों से 'राष्ट्रीय वोटर दिवस' को समर्पित ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया है।  

No comments