ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में 23 गायों की मौत मामले में बड़ा खुलासा --- पुलिस ने किसी भी साजिश से किया इंकार ...

- चारे में यूरिया की मात्रा अधिक होने और नाईट्रेट के कारण हुई मौत   

- हरा चारा बेचने वाले की अज्ञानता व लापरवाही से हुई गायों की मौत --- SP 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सब डिवीज़न फगवाड़ा में श्री कृष्ण गऊशाला में 8 दिसंबर की रात से लेकर 10 दिसंबर तक 23 गऊओं की दुखद मृत्यु के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इसकी जानकारी देते हुए SP फगवाड़ा ने किसी तरह की साजिश होने की बात से इंकार किया है। और कहा कि यह घटना चारा बेचने वालो की अज्ञानता व लापरवाही से घटी है।  

इस बारे मिडिया से रूबरू होते हुए SP रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा उस दिन श्री कृष्ण गऊशाला में आने वाले सभी 33 लोगों से पूछताछ के आधार पर जो रिपोर्ट सामने आई है। उसके अनुसार गायों की मौत हरे चारे में यूरिया की मात्रा ज्यादा होने के कारण तथा नाईट्रेट के कारण हुई है।  

उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी द्वारा जानबूझकर जहर देने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस स्टाल से गायों के लिए हरा चारा आया था। वहीं से 4 अन्य लोगों ने भी उस दिन चारा खरीद कर अपनी गायों को खिलाया था जिनमें से भी दो गायों की मौत हो गई है, जबकि दो ठीक हैं।  

SP रुपिंदर कौर ने बताया कि जो गाय पहले से ही कमजोर थीं और जिन्हें हल्के निमोनिया की शिकायत थी वह ज्यादा यूरिया वाले चारे को हजम नहीं कर पाईं तथा मौत का शिकार हो गईं, जबकि जो थोड़ी स्वस्थ गाय थीं उन्हें डाक्टरों की टीम ने बचा लिया है। SP ने कहा कि इसे मानवीय भूल तो माना जा सकता है लेकिन इसमें किसी की साजिश नहीं थी। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में चारा बेचने वालों को भी ज्ञान देना जरूरी है कि वह जब चारा काटते हैं तो जड़ से नजदीक वाला हिस्सा ना काटें क्योंकि जड़ के नजदीक यूरिया का असर अधिक होता है।  

बता दे कि फगवाड़ा के मेहली गेट क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण गऊशाला, तलाब अरोड़ियां में 8 दिसंबर की रात को 10, सोमवार को 12 और मंगलवार को एक और गाय की दुखद मौत हुई थी। जिससे हिंदू समाज में भारी रोष था। 8 दिसंबर को ही पंजाब में नगर निगम व नगरपालिका के चुनावों की भी घोषणा हुई थी, जिस कारण लोग आरोप लगा रहे थे कि यह एक साजिश है। लेकिन SP फगवाड़ा ने सारे घटनाक्रम को अज्ञानता व लापरवाही के कारण घटी घटना बता कर सारे मामले का पटाक्षेप कर दिया है। इस मौके पर SDM जश्नजीत सिंह भी उनके साथ थे।  

No comments