कपूरथला में ट्रेक्टर-ट्राली के पीछे टकराई बाइक --- बाइक सवार की मौत ....
- सामने से आ रहे वाहन की तेज़ लाइट के कारण नहीं दिखी ट्रेक्टर-ट्राली, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसों को सौंपा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में गांव रजापुर के नजदीक एक ट्रेक्टर-ट्राली के पीछे बाइक के टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय राजबीर सिंह पुत्र मेजर सिंह वासी गांव रहीमपुर नकोदर जालंधर के रुप में हुई है।
मृतक के पिता ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि उसका बेटा बाइक पर सवार हो कपूरथला की तरफ आ रहा था। जब वह गांव रजापुर के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन की तेज़ लाइट के कारण आगे जा रही ट्रेक्टर-ट्राली को नहीं देख सका। और वह ट्रेक्टर-ट्राली से टकरा कर गंभीर घायल हो गया।
उनके बेटे राजबीर ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना अचानक हो गई। वहीँ थाना सदर पुलिस ने मृतक के पिता के ब्यानों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है।
No comments