ADC ने आंगनबाडी केंद्र का किया दौरा --- नई बन रही इमारत के कार्य का किया निरीक्षण ....
- मिड डे मील खा कर भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए आदेश
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के ADC (D) वरिंदरपाल सिंह बाजवा द्वारा गांव खोजेवाल में आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया और नई बन रही इमारत के काम का जायज़ा लिया।
आंगनवाड़ी केंद्र के नई बन रही इमारत का निरीक्षण करते हुए ADC ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इमारत का कार्य समय पर पूरा करने के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी समय-समय पर इमारत के निर्माण की निगरानी करें ताकि कार्य के समय पर पूरा करने को विश्वसनीय बनाया जा सके।
इसके अलावा ADC बाजवा ने मिड डे मील का खाना खा कर विद्यार्थियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने तथा भोजन बनाते एवं परोसते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बच्चों को डाइट चार्ट के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए।
No comments