कपूरथला के इस क्षेत्र में आधी रात को घुसे 4 चोर, मोहल्ला वासिओ ने भगाए , CCTV में कैद ...
- क्षेत्र वासिओ ने पुलिस से रात को PCR टीम की गश्त बढ़ाने की मांग की
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के हरनाम नगर में आधी रात के बाद 4 चोरों का गिरोह चोरी की नियत से घुसा और मोहल्ले के एक घर में लगे CCTV कैमरे को हटाकर घर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान कुत्ते भौंकने लगे और क्षेत्र वासी जाग उठे। और फिर क्षेत्र के लोगों ने ललकारा मारते हुए चोरों को पकड़ने के लिए पीछा किया। लेकिन चारो चोर भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद क्षेत्र वासिओ ने पुलिस से रात को PCR टीम की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
जानकारी अनुसार हरनाम नगर वासिओ कुलजीत सिंह ने बताया कि आधी रात के बाद मोहल्ला वासी राज कुमार को उनके घर का गेट खटखटकने की आवाज आई और कुत्ते भौंकने लगे। जब उसने उठ कर देखा तो 4 चोर उसके गेट को फांदने का प्रयास कर रहे थे। ऐसा देख उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे अन्य मोहल्ला वासी भी जाग गए और घरों से बाहर आ गए।
ऐसा देख चोरो को भागना पडा, क्षेत्र वासिओ ने चोरों का पीछा भी किया। लेकिन चोर भागने में सफल रहे। इसके बाद अलग-अलग गलियों में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो चोर चोरी करने के लिए घरों की रेकी करते दिखे। हालाँकि कुत्ते भौंकने और क्षेत्र वासिओ की नींद खुलने से चोरी की घटना होने से बच गई।
इस घटना के बाद मोहल्ला वासियों ने बताया कि उक्त चोरों की टोली कई दिनों से चोरी की फिराक में घूमती देखी गई है। समूह हरनाम नगर वासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके मोहल्ले में पीसीआर टीम की गश्त बढ़ाई जाए। ताकि अप्राधित तत्व और कोई घटना को अंजाम न दे सके।
No comments