पंजाब के इस क्षेत्र में पुलिस ने लगाए स्पीडोमीटर, एक घंटे में 19 चालान ....
- पुलिस टीम की जनता से अपील --- ट्रैफिक नियमों की पालना करें और निर्धारित स्पीड में वाहन चलाए
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के फाजिल्का क्षेत्र के अबोहर रोड पर हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस ने स्पीडोमीटर लगाए है। जिसके बाद की गई नाकाबंदी दौरान एक घंटे में 19 वाहन चालकों के चालान काटे गए है। बता दे कि ट्रैफिक पुलिस के स्पीडोमीटर में कैद होने वाले ओवर स्पीड वाहन नंबरों पर ऑन लाइन चालान किए जा रहे है। जिससे ओवर स्पीड में चलने वाले लोगों को अब सावधानी बरतनी पड़ेगी।
जानकारी अनुसार फाजिल्का सिटी के SHO ने बताया कि फाजिल्का अबोहर रोड पर एक स्कूल के नजदीक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नाकाबंदी की गई l इस दौरान रोड पर स्पीडोमीटर भी लगाया गया। जिसके मुताबिक इस रोड पर चलने की स्पीड लिमिट 40 है l अगर कोई 40 की स्पीड से ज्यादा स्पीड में आ रहा है तो उसके खिलाफ जरुरी कार्रवाई करते हुए उनके ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं l
उन्होंने बताया कि अब तक एक घंटे में 19 चालान किये जा चुके हैं l पुलिस टीम ने क्षेत्र वासिओ से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करें और निर्धारित स्पीड में वाहन चलाए ताकि कार्रवाई से बच सके।
No comments