Transfers ..... पंजाब में 32 IAS/PCS अधिकारियों के तबादले, पढ़े ...??
- 2020 बेच के IAS हरजिंदर सिंह को लुधियाना से बदल कर गुरदासपुर में एडीसी जनरल किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने प्रशासन से जनता को मिलने वाली सर्विस को बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाने के मंतव्य से बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। पंजाब सरकार ने 10 IAS व 22 PCS अधिकारिओ का तबादला किया है।
चीफ सेक्ट्री KAP सिन्हद वारा जारी आदेश में लुधियाना में तैनात 2020 बेच के IAS हरजिंदर सिंह को बदल कर गुरदासपुर में एडीसी जनरल तैनात किया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...
No comments