राइस मिलर्स की मांग --- 5000 MT से अधिक 2 स्टेक और 5000 MT से कम मिल्लर को 1 स्टेक दिया जाए ....
- अगर कोई डिपो व सेंटर से अन्याय करेगा, तो होगा रोष प्रदर्शन
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
आल इंडिया राइस मिलर्स फेडरेशन एवं कपूरथला राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा जालंधर में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष तरसेम सैनी एवं कपूरथला जिलाध्यक्ष दविंदरवीर सिंह चाहल के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दोनों अध्यक्षों ने बताया कि पंजाब सरकार ने FCI को यह सिफारिश की है कि 5000 एमटी से अधिक 2 स्टेक और 5000 एमटी से कम वाले मिल्लर को 1 स्टेक दिया जाए।
जबकि पैडी का वितरण टनो के हिसाब के साथ किया गया था और अब अपने कुछ चहते मिल्लरों को फायदा देने के लिए जगह 5000 MT के हिसाब के साथ बांटना चाहते है, जोकि सरासर गलत है। पहले पैडी टनो के हिसाब के साथ बांटी गई और जगह भी सेंटर सरकार की पालिसी के मुताबिक 5 टन तक 1 स्टेक 5 टन से अधिक 2 स्टेक दिए जाएगे। और इस पालिसी के मुताबिक ही स्टेक और बांटे जाए।
उन्होंने पंजाब सरकार और FCI को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने कोई मिली भुगत कर स्टोर की पैडी की मात्रा के हिसाब के साथ स्टेक का वितरण किया तो यह छोटे शैलर जिनकी पैडी कम स्टोर हुई है उनके साथ धक्का होगा। जिसके परिणाम बहुत बुरे होंगे।
पंजाब सरकार के कुछ अधिकारी जिन्होंने पहले शैलरी में 100 की बजाय 125 प्रतिशत तक पैडी स्टोर करवा दी और अब यह अफसर उन्होंने शैलर वालो को फायदा देने के लिए पंजाब सरकार के पत्रो के द्वारा इस जैसे आदेश जारी करवा रहे है जो कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई किसी भी डिपो, सेंटर व कोई अन्याय करेगा वह उसका कड़ा विरोध करेंगे और रोष धरना देंगे।
इस मौके पर कर्मवीर सिंह, संजीव गुप्ता, सुशील आनंद, हरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, हरदीप सिंह, रवि दुआ, विजय विज, अनिल नागपाल, विपिन अग्रवाल, शिंदा सोखल, MB बहल, अलोक गुप्ता, संजीव जैन, रजिंदर कौड़ा, निशाद कौड़ा, नरिंदर गुप्ता के अलावा अन्य उपस्थित थे।
No comments