ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने अंतर्राजीय स्नैचिंग गैंग के दो स्नैचर किए काबू, 4 दिन मिला रिमांड ---

- काबू किये आरोपिओ पर पंजाब में 10 मामले तथा 7 अन्य राज्यों में 26 मामले दर्ज  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में पुलिस ने एक अंतरराजिये स्नैचिंग गैंग के दो स्नेचरों को काबू किया है। और उनके पास से एक सोने का मंगलसूत्र, 3 सोने की चेन तथा एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि इनका अंतरराज्य गैंग है। जोकि कई राज्यों में सक्रिय है। काबू किये दोनों आरोपिओ पर पंजाब में 10 स्नेचिंग के मामले दर्ज है। जबकि अन्य राज्यों में 26 मामले दर्ज है। 

वही SSP ने यह भी बताया कि यह गेंग यूपी के श्यामली क्षेत्र के रहने वाले हैं। और इनके गैंग पर विभिन्न राज्यों में 76 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है। जिस दौरान पूछताछ में कई और भी बड़े खुलासे होने के असार है।  

एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि फगवाड़ा में 29 नवंबर को चाहल नगर वासी एक महिला प्रीति के साथ स्नेचिंग की घटना घटी थी। जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर फगवाड़ा सिटी थाना में अज्ञात आरोपिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिला पुलिस की टेक्निकल टीम तथा फगवाड़ा टीम ने मिलकर काम करते हुए दो स्नेचरों को काबू किया है। जिनकी पहचान राजबीर पुत्र ओमप्रकाश और मंगल पुत्र सतपाल दोनों वासी अलीपुर श्यामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इन्होने कपूरथला के साथ साथ लुधियाना में भी कई स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है।  

एसएसपी गौरव तूरा ने यह भी बताया कि काबू किए गए दोनोंआरोपिओ के पास से एक चोरी की पल्सर बाइक (PB-10-HV-4305) के अलावा एक सोने का मंगलसूत्र और 3 सोने की चेन बरामद हुई है। इन आरोपियों के खिलाफ पंजाब में 10 मामले दर्ज हैं। जिनमें से 5 मामले फगवाड़ा में, एक रोपड़, 4 लुधियाना में दर्ज है। 

वही मुख्य आरोपी मंगल के खिलाफ अन्य राज्यों में 26 मामले दर्ज है। जिनमे 7 उत्तर प्रदेश में, तीन तेलंगाना में, 4  हैदराबाद, 4 बेंगलुरु, 7 दिल्ली और एक हिमाचल प्रदेश में दर्ज है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी UP के श्यामली क्षेत्र के स्नैचर गेंग से संबंध रखते हैं। जो की अन्य राज्यों से स्नेच कर कीमती सामान अपने घर श्यामली भेजते थे। उक्त गैंग पर 76 मामले दर्ज है।  

दोनों आरोपिओ का 4 दिन का रिमांड अदालत से मिला है। इस दौरान पूछताछ में कई और भी अहम खुलासे होने के असार है।  

No comments