कपूरथला में संदिग्ध परिस्तिथिओ में मिला युवक का शव, हत्या की जताई आशंका ...
- 13 दिसंबर को निकला था घर से पेट्रोल डलवाने, पुलिस कर रही जांच
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में गोइंदवाल साहिब रोड पर गांव भवानीपुर के नजदीक आज एक युवक का संदिग्ध परितिथिओ में शव मिलने की खबर है। बताया जा रह है कि वह दो दिन लापता था। घटना की सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। वहीँ परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की पुष्टि करते हुए DSP सब डिवीज़न दीपकरन सिंह ने बताया कि मृतक परिवार के बयान दर्ज कर जाँच की जा रही है। और युवक का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स के बोर्ड दवारा करवा कर हत्या का कारन मालूम होगा।
इस बारे जानकारी देते हुए एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्हें भवानीपुर गांव के पास से एक युवक का शव मिला है। उसे सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया गया है। जिसकी पहचान गुरसेवक सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी देसला के रूप में हुई है। ASI बलदेव सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के पिता मंगल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 13 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे काम से आया और वाहन में पेट्रोल डलवाने के लिए गया, लेकिन फिर घर नहीं लौटा। रविवार को थाना कोतवाली से सूचना मिली तो उन्हें एक शव मिला है। इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके बेटे का शव पड़ा था। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है।
No comments