ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में MBBS छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या ...

- पिता बोले, बीमारी के कारण थी मानसिक परेशान   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के हरगोबिंद नगर आरसीएफ एक 22 वर्षीय युवती ने घर में पंखे ही हुक से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पिता के ब्यानों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाही की है। मृतका की पहचान गीतिका पुत्री पूरन चंद निवासी हरगोबिंद नगर कपूरथला के रुप में हुई है। 

पुलिस को दिए ब्यान में मृतका के पिता पूरन चंद ने बताया कि उसकी बेटी अमृतसर स्थित मेडिकल कालेज में MBBS की लास्ट ईयर की छात्रा थी और पिछले लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थी। जिस कारण वह अकसर मानसिक तौर पर परेशान रहती थी।  

रात वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। कुछ देर बाद मेरी पत्नी कमरे में गई तो देखा कि बेटी ने पंखे की हुक से फंदा लगाया हुआ था। उसे तुरंत फंदे से उतार कर इलाज के लिए RCF के लाला लाजपत राय अस्पताल लाया गया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया।  

मामले की जांच कर रहे ASI पूरनचंद ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के ब्यानों पर BNS की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है। 

No comments