कपूरथला में मारुती वेन और डस्टर कार में टक्कर, वैन पलटी ....
- घटना में कोई जानी नुकसान नहीं, मौके पर पहुंची PCR टीम ने की जांच शुरू, दोनों पक्षों हुआ राजीनामा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के मार्कफेड चौक पर सुबह एक डस्टर कार तथा मारुति वैन के बीच टक्कर हो गई। जिस घटना में मारुति वैन पलट गई। इस घटना में दोनों वाहनों का काफी नुकसान हुआ। जबकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची PCR टीम ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे मार्कफेड बिजली घर की तरफ से आ रही है एक मारुति वेन (HR-01-F-5695) जिसमें चारा लदा हुआ था, एक पैलेस की तरफ से आ रही डस्टर कार (PB-10-DN-0505) से अचानक टकरा गई। इस घटना में मारुति वैन पलट गई। जबकि डस्टर कार का भी काफी नुकसान हुआ है।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे PCR टैंगो 8 के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि घटना के बाद एकत्र हुए कुछ सूझवान लोगों ने दोनों पक्षों ( सूरत सिंह वासी गांव गोपीपुर और जसवीर सिंह वासी गांव सेदोवाल ) में राजीनामा करवा दिया है।
No comments