हरित कुंभ, पवित्रता मां गंगा महाकुंभ, के संकल्प को सभी मिलकर करेंगे पूरा -- सुभाष मकरंदी
- प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने का अभियान, हर घर से एक थैला एक थाली
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
प्रयागराज में आगामी वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने का संकल्प सभी मिलकर करेंगे पूरा, जिसमें मां गंगा को किसी भी तरह के कचरे से बचाकर पवित्रता बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम जन-जन में कुंभ, घर घर में कुंभ और कुंभ में कुंभ के अंतर्गत हर घर से एक थाली और एक थैला इकट्ठा करके प्रयागराज भिजवाया जाना है ताकि सभी श्रद्धालु किसी भी तरह का सामान कपड़े के थैले में ही लें और भोजन भी स्टील की थाली में ही करें। ऐसा करके कितने ही टन कचरे से प्रयागराज कुंभ को बचाया जा सकेगा। कुंभ में लगभग 100 देशों से 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है।
विरासती शहर में थैला और थाली के लिए जागरूकता फैलाने हेतु सनातन धर्म सभा के प्रधान सुभाष मकरंदी द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर हरियावल पंजाब के प्रमुख परवीन कुमार विशेष रूप में पहुंचे। सुभाष मकरंदी ने एक बयान जारी करके प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से थैला और थाली साथ ले जाने का अनुरोध भी किया।
सुभाष मकरंदी ने बताया कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ लगने जा रहा है। महाकुंभ को पॉलिथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए थैला और थाली अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए घर-घर से थैला और थाली का संग्रह किया जा रहा है, जिसे कुंभ में निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। विरासती शहर में भी यह अभियान शुरू हो चुका है। अभियान पूरे कुम्भ मेले को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाने के लिए और समाज को जागरूक करने के लिए है।
कुंभ प्लास्टिक के गिलास व पतलों एवं पॉलिथीन से मुक्त रहना है। उन्होंने कहा कि अभियान में धार्मिक, शिक्षण संस्थाओं के प्रमुख और समाज के लिए कार्य करने वाले सहयोग कर रहे है। प्रचार प्रसार, होर्डिंग, बैनर के माध्यम से भी पूरे देश में इस अभियान को समाज को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। इसका एक ही उद्देश्य है पर्यावरण को स्वच्छ रखना और कुंभ को पॉलिथीन-प्लास्टिक मुक्त करना है।
मकरंदी ने बताया कि समाज के द्वारा पूरे देश में इस अभियान को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में नारी शक्ति की बड़ी ही अहम भूमिका है। पूरे परिवार और समाज को दिशा देने वाली नारी शक्ति इस अभियान में योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि घर-घर कैसे पहुंचना है,इस सब की योजना कार्यकर्ताओं के साथ बना ली गई है। कार्यकर्ता इस अभियान में लग गए है। थैला और थाली को इकठ्ठा कर 100-100 के बंडल बना कर कुंभ भेजे जाएंगे, फिर कुम्भ में साधु-संतों को तथा वहां के अखाड़ों में भी वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर बलविंदर सिंह, राकेश चोपड़ा, अशोक गुप्ता, विजय खोसला, डॉ.दिनेश आनंद, आशीष मल्होत्रा, यगदत्त ऐरी, तनु महाजन, विकास बजाज, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
No comments