ब्रेकिंग न्यूज़

फाइटर स्पोर्ट्स के कराटे खिलाड़ी USA इंवेट में लेंगे भाग -- वालिया

- सुरक्षित रखने के लिए आत्म रक्षा की सिखलाई जरुरी  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

एमेच्योर कराटे डू ऐसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से काटा, कुमिते सैमिनार का आयोजन मंसूरी, उतराखंड में लगाया गया। इस सैमीनार में सेनसई नवीन कुमार, सेनसई सोम कुमार, सेनसई अवनीत कौर धालीवाल ने कराटे खिलाडियों को काटा कुमिते की नई नई तकनीकों की सिखलाई दी। 

इस सैमीनार में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस सैमीनार में एमेच्योर कराटे डू ऐसोसिशन आफ इंडिया एंवम युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया शमिल हुऐ। उन्होंने बताया कि कराटे आत्म रक्षा से जुड़ी एक कला है। उन्होंने कहा कि हम सब अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी सुविधा देते हैं ताकि भविष्य में उन्हें किसे भी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े। इसे तरह हमें उन्हें भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए आत्म रक्षा की सिखलाई भी अवश्य देनी चाहिए।  

उन्होंने सैमीनार में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामना दी और कराटे खिलाडियो को प्रमाण पत्र और सम्मानित चिन्ह भेंट किया।  

इस सैमिनार में फाईटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी कुलविंदर सिंह मान, परमप्रीत सिंह, हरसिमरन सिंह औलख, रविंदर सिंह संधु, दविंदर कौर, नीरज कुमार भार्गव, हरदेव सिंह, गुरजंत सिंह, लवजोत सिंह संधू USA इंवेट में भाग ले गए।  

No comments