पंचायत चुनाव में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांव में शांति व एकता का संदेश दें -- इंडियन
- नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को चेयमैन इंडियन ने किया सम्मानित
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
विधानसभा हल्का कपूरथला के गांव भानो लंगा में निर्विरोध चुने गए सरपंच जसवंत सिंह, पंच गुरप्रीत सिंह गोपी,पंच बलदेव सिंह, पंच मंगल सिंह, पंच बगीचा सिंह, पंच मक्खन सिंह, पंच बलजीत कौर को आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव एवं नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने सम्मानित किया है।
इस अवसर पर चेयरमैन इंडियन ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का मुंह मीठा कराया और गांव के प्रबुद्ध लोगों द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी बाजी से ऊपर उठकर गांव में शांति और एकता का संदेश देकर बिना प्रतिस्पर्धा के पंचायत चुनने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने लगभग 20 वर्षों के बाद बिना प्रतिस्पर्धा के चुने गये जसवन्त सिंह और सभी पंचों को वधाई भी दी। उन्होंने अन्य गांवों के लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने गांवों के पंचायत के लोगों की एक बैठक आयोजित कर पंचायत चुनाव के विषय पर गंभीरता से चर्चा कर बुद्धिमान सरपंच चुनने को पहल दें। नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने चेयरमैन इंडियन को आश्वासन दिया कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के सभी प्रकार के विकास कार्य करेंगे तथा अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
इस मौके पर परमजीत सिंह पम्मा, कुंदन सिंह लंबरदार, तीर्थ सिंह, मनकीरत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष दलजीत सिंह,आकाश कुमार, जगदीप सिंह वंज आदि मौजूद रहे।
No comments